सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जून, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

#पंजाब में बढ़ रहे #गैंगवार के बाद #पंजाब_पुलिस भी मुस्तैद हो गई है और इसको लेकर लगातार कार्रवाई भी की जा रही है. इसी के चलते जालंधर ग्रामीण #पुलिस ने भिंडा निहालूवाला गिरोह के 19 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 13 शूटर हैं.इनके पास से 11 हथियार, 2 वाहन और 8 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा बरामद की गई है. पकड़ा गया मुख्य आरोपी नाभा #जेल ब्रेक में शामिल था.#जालंधर #ग्रामीण के वरिष्ठ #पुलिस #कप्तान #स्वप्नशर्मा ने #खुलासा करते हुए बताया कि #गिरफ्तार किए गए सभी हिस्ट्री #शूटर हैं, जिनके खिलाफ जालंधर, #कपूरथला, #फिरोजपुर, तरनतारन और बठिंडा में 24 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. ये सभी प्रशिक्षित शूटर हैं और #आश्रय और आपूर्ति प्रदान करने में शामिल 6 व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने इनके पास से 6 पिस्टल 32 बोर, 3 पिस्टल 315 बोर, 1 गन, 315 कौर, 1 गन 12 बोर, कुल हथियार सहित 12 वाहन और 8 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा बरामद की है.नाभा #जेल ब्रेक में भी भूमिका निभाने वाले गैंगस्टर #विक्की #गोंडर का करीबी सहयोगी पलविंदर सिंह उर्फ पिंडा और निहालूवालिया गिरोह का सदस्य परमजीत उर्फ पम्मा, जो अब ग्रीस में रह रहा है, गिरोह को चला रहा है.#एमपी में छह साल से सक्रिय थी #गैंग#परमजीत उर्फ पम्मा गिरोह को चलाता है और अमरजीत उर्फ अमर को हवाला के #माध्यम से #विदेशी मुद्रा भेजता है जो विभिन्न आपराधिक गतिविधियों को #अंजाम देने के लिए गिरोह के सदस्यों के बीच बांटता है. यह गैंग पिछले छह साल से सक्रिय है. मध्यप्रदेश से संगठित रंगदारी, हाइवे डकैती, पोल माफिया और #हथियारों की तस्करी में शामिल इस गिरोह की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस जालंधर और #बठिंडा में हत्या, रंगदारी, हाइवे डकैती सहित तीन ब्लाइंड मामलों को सुलझाने में भी कामयाब रही है. गिरोह के कुल 19 सदस्यों को #गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से 12 की पुलिस को आठ आपराधिक मामलों में तलाश है.

#पंजाब में बढ़ रहे #गैंगवार के बाद #पंजाब_पुलिस भी मुस्तैद हो गई है और इसको लेकर लगातार कार्रवाई भी की जा रही है. इसी के चलते जालंधर ग्रामीण #पुलिस ने भिंडा निहालूवाला गिरोह के 19 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 13 शूटर हैं.इनके पास से 11 हथियार, 2 वाहन और 8 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा बरामद की गई है. पकड़ा गया मुख्य आरोपी नाभा #जेल ब्रेक में शामिल था.#जालंधर #ग्रामीण के वरिष्ठ #पुलिस #कप्तान #स्वप्नशर्मा ने #खुलासा करते हुए बताया कि #गिरफ्तार किए गए सभी हिस्ट्री #शूटर हैं, जिनके खिलाफ जालंधर, #कपूरथला, #फिरोजपुर, तरनतारन और बठिंडा में 24 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. ये सभी प्रशिक्षित शूटर हैं और #आश्रय और आपूर्ति प्रदान करने में शामिल 6 व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने इनके पास से 6 पिस्टल 32 बोर, 3 पिस्टल 315 बोर, 1 गन, 315 कौर, 1 गन 12 बोर, कुल हथियार सहित 12 वाहन और 8 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा बरामद की है.नाभा #जेल ब्रेक में भी भूमिका निभाने वाले गैंगस्टर #विक्की #गोंडर का करीबी सहयोगी पलविंदर सिंह उर्फ पिंडा और निहालूवालिया गिरोह का सदस्य परमजीत ...

(वालीवुड)

फिर से दादा बने अमिताभ बच्चन, बच्चन परिवार में हुआ नन्हे मेहमान का आगमन,ख़ुशी से झूम उठा पूरा परिवार By वनिता कासनियां पंजाब ? 0 SHARES Share Tweet हिंदी फिल्म जगत के महानायक अमिताभ बच्चन का परिवारआज इंडस्ट्री के कुछ सबसे चर्चित और प्रतिष्ठित परिवारों में शामिल है, क्योंकि अमिताभ बच्चन के परिवार से ताल्लुक रखने वाले लगभग सभी सदस्य फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखते हैं| और शायद यही वजह है कि बच्चन परिवार के सदस्य भी अक्सर किसी न किसी वजह से खबरें और सुर्खियों में छाए रहते हैं| ऐसे में अब एक बार फिर से बच्चन परिवार से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिससे अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको रूबरू कराने जा रहे हैं| प्राप्त जानकारियों की माने तो ऐसा बताया जा रहा है कि अभी हाल ही में बच्चन परिवार में एक नया मेहमान आया है, जिसके बाद अमिताभ बच्चन दोबारा से दादा बन चुके हैं| ऐसे में इस खबर के बाद ना केवल बच्चन परिवार के सदस्यों के बीच खुशियों का माहौल है, बल्कि इसके साथ साथ इस खबर से बच्चन परिवार और अमिताभ बच्चन के फैन्स के बीच भी खुशियां आई हैं| तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर बच्चन परिवार में...